दरभंगा. आधारभूत संरचना का अभाव अर्थात वर्ग कक्ष की कमी के कारण जिले के चार दर्जन स्कूल दो पाली में संचालित किए जाएंगे. यह आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीइओ केएन सदा ने जारी किया है. उन्होंने संबंधित विद्यालयों को शैक्षणिक अवधि एवं विद्यालय कार्यकाल का नियम के अनुसार अनुपालन करने का निर्देश दिया है. विद्यालय संचालन एवं शिक्षकों की उपस्थिति ई शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज करने को कहा है.
इन स्कूलों का होगा दो पाली में संचालन
सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुर शीशो पूर्वी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदपुर पांता, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय मझिगामा, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय सोनकी, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय भालपट्टी, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय देवारी, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय रानीपुर का संचालन दो पाली में होगा.घनश्यामपुर प्रखंड के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय पुनहद, बिरौल प्रखंड के मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय उछटी, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलपुर पूर्वी, हनुमाननगर प्रखंड के मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरडीह एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय मोरो तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरो का संचालन दो पाली में किया जायेगा.जाले प्रखंड के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय रेवढा, ताराडीह प्रखंड में मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय इजरहट्टा, मनीगाछी प्रखंड में मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर, सिंहवाड़ा प्रखंड में मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिकौली, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय महिसारि, मध्य विद्यालय अस्थुआ तथा बेनीपुर प्रखंड में मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय जरिसों, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय अमेठी, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हाबीभौआड़, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवराम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है