Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दरभंगा के अलावा मधुबनी व समस्तीपुर जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को सभी अंजाम दिया करते थे. चोरों के पास से चोरी की तीन बाइक व मोटरसाइकिल की पांच चाबी बरामद की गयी है. गिरफ्तार चोरों की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज निवासी रवि कुमार, सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी सन्नी कुमार, नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज निवासी सोनू कुमार व सदर थाना क्षेत्र के कटरहिया निवासी मुस्तफा के रूप में हुई है.
विशेष टीम का किया गया था गठन
शनिवार को लहेरियासराय थाना पर मीडिया को जानकारी देते हुए हुए सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार ने बताया कि हाल के दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज बंगाली टोला के रोड नंबर चार स्थित एक खंडहर में छापेमारी की. वहां से चोरी की एक पल्सर बाइक के साथ रवि को गिरफ्तार किया गया. बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था. वहां से अन्य चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने गुप्त सूचना व रवि से पूछताछ के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर चोरी की दो और बाइक बरामद की गयी. दोनों बाइक का उपयोग एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर से किया जा रहा था.चोरी की बाइक से की जाती थी शराब की तस्करी
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों का अंतरजिला नेटवर्क है. गैंग के सहयोग से दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर में ये लोग बाइक चोरी करते हैं. चोरी की बाइक से शराब तस्करी एवं अन्य आर्थिक अपराधों को अंजाम देते हैं. छापेमारी दल में पुअनि अमित कुमार, पुअनि पीयूष कुमार, पुअनि राजेश कुमार रंजन, सअनि बालकांत कुमार के अलावा लहेरियासराय थाना के बाइक गश्ती जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है