हनुमाननगर. बसुआरा बह्मस्थान के निकट गायत्री परिवार की ओर से पांच दिवसीय नौ कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ व श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा शुक्रवार को मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ. कलश यात्रा में 151 कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्री यज्ञ स्थल से चलकर स्कूल के रास्ते नटुआही पोखर पहुंचे. वहां पूजन के बाद मंगल कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया. वहीं संध्या छह बजे प्रज्ञा पुराण कथा शुरू हुई. इस महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा प्रतिदिन सुबह में ध्यान साधना व प्रज्ञा योग कराया जायेगा. इसके बाद यज्ञ का ज्ञान-विज्ञान, देव पूजन व गायत्री महायज्ञ होगा. शाम में दीप महायज्ञ होगा. महायज्ञ में विभिन्न संस्कार यथा पुंशवन, अन्न प्रासन, मुण्डन, यज्ञोपवीत, दीक्षा आदि संस्कार भी मुफ्त किये जायेंगे. हरिद्वार की टोली का नेतृत्व धर्मेंद्र कुमार कर रहे हैं. टोली में सत्येंद्र कुमार, महेश कुमार व मंजेश कुमार भी हैं. आयोजनक में वीणा मिश्र, निर्मल मिश्र, राम विनोद मिश्र, सीताराम शर्मा, रोहित पराशर, सुशील मिश्र, जितेन्द्र चौधरी, लालन चौधरी, अजय कुमार, प्रियांशु कुमार, अनीता मिश्र आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है