सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से शहर स्थित एक काॅलेज में परीक्षा देने जा रही छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के लखनपुर निवसी लड़की के भाई ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें सनहपुर निवासी राजीव झा, राहुल झा एवं उसकी मां रीता देवी को नामजद किया है. अंकित एफआइआर में अपहृता के भाई ने बताया है की मेरा अस्थाई पता सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर में है. मेरी 19 वर्षीय बहन चार जुलाई को अपने घर से दरभंगा बीए पार्ट-टू की परीक्षा देने गई, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. अपने स्तर से सगे-संबंधियों व रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. तब मेरी मां द्वारा उसकी सहेली से पूछे जाने पर पता चला की टेम्पो में मेरे साथ गई थी, पर वह रास्ते में ही भड़वाड़ा में उतर गई. उसके बाद कहां गई कुछ पता नहीं. सनहपुर निवासी इस लड़की से जब पुन: संपर्क किया तो उसने बताया कि उसके मोबाइल पर एक लड़का का फोन आया था. वह कह रहा था कि शाम चार बजे तक घर पहुंच जाएगी. उसके नहीं लौटने पर पुन: पूछा तो उसने इसमें संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी दी. आरोपित लड़के के भाई राहुल झा से बात हुई तो उसने कहा कि दोनों को भेजते हैं, किंतु अभी तक बहन से न तो बात हुई और न ही कुछ पता चल सका है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है