Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा के गुदरी बाजार स्थित एक किताब की दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. कठघरा का ताला तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गये और चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस वहां पहुंची. छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि बीती रात दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह लगभग 10 बजे दुकान पर पहुंचे तो पीछे से लकड़ी के तख्ता हटा देखा. वहीं दुकान से पानी की बोतल, खेलने वाला बैट-बॉल, किताबें, कॉपियां और अन्य सामान गायब थे. उन्होंने इन सामानों की कीमत लगभग पांच हजार बतायी है. बताया कि 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष संजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है