26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: सिपाही भर्ती परीक्षा: हिंदी व्याकरण, गणित व विज्ञान के प्रश्नों ने उलझाया

Darbhanga News:केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती के लिए चौथे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को 22 केंद्र पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती के लिए चौथे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को 22 केंद्र पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. दो घंटे की परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक थी. इसमें आवंटित 12825 परीक्षार्थियों में विभिन्न कारणों की वजह से 85 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की खबर नहीं है. एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी आलोक कुमार, सुमन कुमारी, दिनेश महतो, अवधेश चौधरी, अजित सिंह आदि ने बताया कि 100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे. सभी को हल करना अनिवार्य था. परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम से प्रश्न पूछे गए थे. हिंदी व्याकरण, गणित एवं विज्ञान से पूछे गए प्रश्नों ने उलझाया. इस वजह से कुछ प्रश्न छूट भी गए. अन्य विषय में शत-प्रतिशत प्रश्नों को हल किया है. बताया कि त्रिस्तरीय जांच की वजह से मन में भय था.

राज उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी विवेक कुमार चौधरी, कौशल किशोर, श्वेता कुमारी, अहमद अंसारी, फुजैल अंसारी, यासमीन खातून आदि ने बताया कि गणित एवं विज्ञान के प्रश्न को समझने में वक्त लग गया. सामाजिक विज्ञान में इतिहास ,भूगोल ,नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र से प्रश्न पूछे गए थे. विज्ञान विषय में भौतिकी, रसायन प्राणी विज्ञान और वनस्पति विज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे. गणित में अंकगणित, बीज गणित से प्रश्न थे. 85 प्रतिशत प्रश्नों को हल किया है.

बता दें कि संबंधित केंद्र अधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित परीक्षा में संलग्न कर्मी सुबह आठ बजे तक केंद्र पर उपस्थित हो चुके थे. कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करने के लिए केंद्र के आसपास छह सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रही.

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा सुबह सात बजे से ही लगना प्रारंभ हो गया था. सुबह 9.30 बजे से सघन फ्रिक्सिंग के साथ प्रवेश द्वार पर इ-एडमिट कार्ड पर फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र परिसर में सुबह 10.30 बजे तक प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, सेलुलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध था.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

वंसी दास मध्य विद्यालय, एमआरएम कॉलेज, एमकेपी विद्यापति स्कूल, मारवाड़ी स्कूल, मारवाड़ी कॉलेज, एमएआरएम कन्या उच्च विद्यालय, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइ स्कूल, राज उच्च विद्यालय, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, आरएनएम गर्ल्स हाइ स्कूल, केएस कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, एमएलएसएम कॉलेज, महारानी कल्याणी कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज , जिला स्कूल, एमएल एकेडमी केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई.

कहते हैं अधिकारी

परीक्षा कदाचार मुक्त, भय मुक्त, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराई जा रहे हैं. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है.

अनिल कुमारमुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel