Darbhanga News: दरभंगा. कबड़ाघाट स्थित शांभवी आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. शाम्भव बाबा (बौअन झा) द्वारा गुरु बाबा (पंडित शिवनाथ मिश्रा शिव) की पूजा अर्चना की गई. गुरु- शिष्य परंपरा के तहत शाम्भव बाबा के शिष्यों द्वारा उनकी चरण पूजन की गई. बाबा ने शिष्यों को आध्यात्मिक पथ पर बढ़ने को लेकर प्रेरित किया. गुरु- शिष्य संबंधों पर आधारित प्रेरक कहानियां सुनाई. इस अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया. गुरु अहां के सब बुझै छथि… ब्रह्मा विष्णु महेश यो आदि भजन गाये गये. संगत कलाकार बालेश्वर, कन्हैया, मुकुल आनंद, विवेकानंद थे. कार्यक्रम आयोजन में सुधीर, सुनील, संजय, पवन, प्रदीप, पंचम, विकास, सोनाक्षी, शिवांगी, अरुण मिश्रा, राजा बाबू, प्रेमकांत, रामबली, प्रदीप आदि ने योगदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है