Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान व तिलकेश्वर थाना की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया. स्थानीय थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि बहेड़ा निवासी मदन यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सत्यनारायण यादव के पुत्र हरेराम यादव व एससी-एसटी एक्ट मामले में भदहर निवासी रवीन्द्र कुमार चौधरी व उसके पुत्र ऋषव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं तिलकेश्वर थानाध्यक्ष केसरी नंदन कुमार राम ने बताया कि तिलकपुर निवासी पचिया देवी उर्फ सुमित्रा देवी को पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही इसके घर मे दो पियक्कड़ उजुआ निवासी सुधीर सदा व तिलकेश्वर निवासी अशोक सदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है