Darbhanga News: बहेड़ी. अंचल क्षेत्र के बलीगांव गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी. करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. बता दें कि रामदेव लालदेव के पुत्र रणजीत लालदेव के घर अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखी मोटरसाइकिल व गैस सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर के फटते ही आग ने अगल-बगल के करीब आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आगलगी की सूचना मिलते ही अगल-बगल के गांव के लोग आग बुझाने में जुट गये. साथ ही घटना की सूचना स्थानीय थाना व अंचलाधिकारी को दी. इसके बाद स्थानीय थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी जा सकी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रामदेव लालदेव के पुत्र रणजीत लालदेव उर्फ भुल्ला लालदेव, दीपक लालदेव, मिंटू लालदेव, सचिन लालदेव व रामदेव लालदेव के घर में रखे अनाज, वर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, कागजात सहित अन्य सभी सामान जलकर राख हो गये. एक ही परिवार के सभी भाई अगल-बगल में फूस का घर बनाकर रहते थे. गांव में ही रहकर मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते थे. अंचलाधिकारी धनश्री वाला ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. पीड़ित परिवार की सूची तैयार कर जल्द उन्हें राहत देने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है