Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 10 सितंबर से होगा. मूल्यांकन में जिले के ढाई हजार विद्यालय में अध्ययन छह लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. एससीइआरटी की संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने परीक्षा कैलेंडर के साथ दिशा- निर्देश जारी कर दी है. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 15 सितंबर तक दो पालियों में होगा. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 एवं द्वितीय पाली की दोपहर एक से तीन बजे तक होगी. वर्ग 01 एवं 02 के बच्चों के मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह मौखिक होगा.
इ शिक्षा कोष पोर्टल उपलब्ध कराया जायेगा प्रश्नपत्र
विषयवार प्रश्न पत्रों को इ शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यालयों में मूल्यांकन निर्धारित तिथि के अनुसार होगा. वर्ग 03 के बच्चों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण तथा कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा एवं ग्रेडिंग की जायेगी. वर्ग 06 के बच्चों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान एवं कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा एवं ग्रेडिंग की जायेगी. वर्ग 03 से 08 तक के बच्चों के अन्य विषयों की लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के आधार पर होगी. मूल्यांकन में दूसरे विद्यालय के शिक्षक वीक्षण कार्य करेंगे.
कॉपी जांच 15 से 18 सितंबर तक अधिकतम चार कार्य दिवस में
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपी जांच अधिकतम चार कार्य दिवस में 15 से 18 सितंबर तक रिसोर्स कंपलेक्स सेंटर पर की जाएगी. 20 सितंबर को सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी होगी. इसमें बच्चों का रिजल्ट शेयर किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है