21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आज से 228 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेड मास्टर का योगदान

Darbhanga News:जिले के 228 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर नव पदस्थापित किये गये हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 228 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर नव पदस्थापित किए गए हैं. रविवार को उनके बीच स्थापना कार्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया है. विभाग ने पहले ही त्यागपत्र एवं स्वच्छता प्रमाण पत्र से राहत दे दी है तथा विद्यालय में योगदान के लिए 21 से 26 जुलाई के बीच का समय सीमा निर्धारित किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन ही अधिकांश नव पदस्थापित हेडमास्टर अपने-अपने आवंटित विद्यालय में योगदान करने पहुंचेंगे. विभाग ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि इस पद के लिए वित्तीय लाभ उन्हें विद्यालय में योगदान की तिथि से दिया जाएगा. वहीं दूसरी और विद्यालय में योगदान की तिथि से उनका त्यागपत्र पूर्व के विद्यालय से स्वीकृत माना जाएगा. इधर, योगदान के समय स्वच्छता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता से राहत दे दी है. यह पहला मौका है जब जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इतने बड़े पैमाने पर पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक पदस्थापित किए जाएंगे. विगत के वर्षों में इन विद्यालयों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक का दर्जा दिया गया है तथा वर्तमान में इसका संचालन संबंधित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से किया जा रहा था. अब उनका स्वतंत्र अस्तित्व होगा.

दरभंगा प्रमंडल के 814 उमावि को मिले प्रधानाध्यापक

दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सर्वाधिक तिरहुत प्रमंडल के 1060 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक को विद्यालय आवंटित किया गया है. दूसरे स्थान पर दरभंगा प्रमंडल है. इस प्रमंडल के 814 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टरों का पदस्थापन किया गया है. इसमें दरभंगा जिला को 228 हेडमास्टर मिले हैं. मधुबनी एवं समस्तीपुर में दरभंगा से ज्यादा हेड मास्टरों का पदस्थापन किया गया है. वहीं प्रमंडल में पटना प्रमंडल को 763, मगध प्रमंडल को 598, मुंगेर प्रमंडल को 535, पूर्णिया प्रमंडल को 684, भागलपुर प्रमंडल को 287, कोसी प्रमंडल को 385 एवं सारण प्रमंडल को 602 हेड मास्टर मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel