Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर की अदालत द्वारा एक आपराधिक मामले में अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजे जाने के मामले में काराधीन अधिवक्ता हाशमी की नियमित जमानत याचिका पर अब 24 जुलाई को सुनवाई होगी. सोमवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के पश्चात अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि मंगलवार निर्धारित की है. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में सोमवार को अधिवक्ता हाशमी की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर बहस हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि निर्धारित कर दी.
समयावेदन पत्र खारिज करते हुए 20 जून को कोर्ट ने अधिवक्ता काे जेल भेज दिया था
विदित हो कि आठ अगस्त 1994 को भूमि विवाद में पटोरी- बसंत गांव की सीमा पर बंदूक से फायरिंग की गयी थी. इसमें गोली लगने से पटोरी निवासी रामकृपाल चौधरी की मौत हो गई. वहीं गोलीबारी की घटना में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. घटना की प्राथमिकी विशनपुर थाना में दर्ज की गई थी. मामला विगत 31 वर्ष से न्यायालय में लंबित है. इसी मामले में अधिवक्ता हासमी आरोपित हैं. अदालत ने 20 जून को अधिवक्ता हाशमी की ओर से दाखिल समयावेदन पत्र को खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था. शनिवार को अदालत में काराधीन हाशमी की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी, जिसकी सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है