दरभंगा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 14 से 19 जून तक के लिये जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान में अगले दो दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. आसमान में गरज वाले बादल बन सकते हैं. तेज हवा के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. 16 से 17 जून के बीच अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी गयी है.
शुक्रवार को रिकार्ड किया गया 38.08 डिग्री तापमान
मौसमीय वेधशाला पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था. डॉ सत्तार ने बताया कि पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 39.5 एवं 27.01 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की औसत गति 11.4 किलोमीटर प्रति घंटा रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है