Darbhanga News: दरभंगा. हाल ही में हुए स्थानांतरण के फलस्वरुप शहर के कई मध्य विद्यालयों को पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक मिले हैं. वर्तमान में इन विद्यालयों के एचहम के पद खाली थे. गुरुवार को शहर के कई विद्यालयों में नव स्थानांतरित प्रधानाध्यापकों ने योगदान किया. इसमें मध्य विद्यालय दोनार में शंकर कुमार, मध्य विद्यालय गंगासागर में वीरेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय सराय सत्तार खान में सूर्य नारायण यादव ने योगदान दिया. मौके पर सेवानिवृत शिक्षिका एवं शिक्षक के साथ विद्यालय प्रधान मौजूद थे. इसमें राजकिशोर, पूनम रानी, अजय मलिक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है