दरभंगा. बिरौल प्रखंड के बौआरी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मंडल को स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने डीइओ केएन सदा की अनुशंसा पर निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में बहेडी़ मुख्यालय रहेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगे आरोप की जांच के लिये योजना एवं लेखा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर को जांच पदाधिकारी नामित किया गया है. जबकि बिरौल बीइओ को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार 04 जुलाई को एमडीएम में छिपकली पाए जाने व उसे खाने से कई बच्चों के बीमार हो जाने को लेकर यह कार्रवाई की गयी है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है