Darbhanga News: दरभंगा. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों में अब 31 जुलाई तक नव पदस्थापित एचएम योगदान कर सकेंगे. इस आशय का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने जारी किया है. आरडीडीइ एवं डीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5728 एवं प्राथमिक विद्यालयों में 3533 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया गया है. उन्हें 21 से 26 जुलाई तक योगदान का समय दिया गया है. अब निर्धारित अवधि में विस्तार किया गया है. 31 जुलाई तक उनको योगदान करने का समय दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है