Darbhanga News: दरभंगा. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के आह्वान पर 16 सूत्री मांगों के समर्थन में ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक एवं लेखापाल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. शनिवार को पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष राहुल पासवान की अध्यक्षता में आवास कर्मियों की सभा हुई. राहुल पासवान ने कहा कि समान कार्य का समान वेतन करने, ग्रामीण आवास सहायकों के साथ-साथ संविदा पर कार्यरत आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक व लेखापाल को सरकारी सेवक घोषित किये जाने, आवास कर्मियों की सेवा स्थायी करते हुए नियुक्ति की तिथि से वेतनमान का निर्धारण किये जाने, ग्रामीण आवास कर्मियों की सेवा नियमावली बनायी जाने, ग्रामीण आवास कर्मियों को विकल्प के आधार पर प्रखंड व जिला स्थानान्तरण किये जाने आदि मांगें शामिल है. कार्यक्रम में ब्रजमोहन कुमार चौपाल, मनीष कुमार, मनोज पासवान, आलोक रंजन, राम मोहन सिंह, राकेश कुमार चौधरी, मणि भूषण, बहादुर महतो, मो. तमन्ना, अभिनव मुस्कान, श्वेता परवीन, रानी मंडल, राजीव रंजन, बच्चा बाबू लाल देव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है