Darbhanga News: दरभंगा. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे आवास सहायकों को राज्य सरकार ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. मानदेय में वृद्धि की बात कही गयी है. इसके बाद आवास कर्मियों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष राहुल पासवान ने बताया कि 16 सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार के आवास कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. विभागीय सचिव से संघ की हुई वार्ता में सकारात्मक आश्वासन मिला है. इसके आलोक में आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. बताया कि पिछले सात वर्षों से मानदेय नहीं बढ़ाया गया है, जबकि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. न तो सम्मानजनक वेतन मिल रहा है और न ही सरकारी कर्मी का दर्जा. कहा कि संघर्ष की आवाज सरकार तक पहुंच रही है, पर यह तो सिर्फ शुरुआत है. अगर वादा पूरा नहीं किया गया तो 15 दिन बाद निर्णायक आंदोलन होगा. सचिव ब्रजमोहन कुमार चौपाल एवं बच्चा बाबू लाल देव ने कहा कि यदि सरकार दिये आश्वासन को समय पर पूरा नहीं करती है तो आंदोलन उग्र रूप लेगा. मौके पर मनोज पासवान, मनीष कुमार, आलोक रंजन, आशीष सिंह, राकेश झा, उदय शंकर चौरसिया, राकेश कुमार, पवन साह, शिव शंभू पासवान, अमरेश भास्कर, सैफुर रहमान, मो. सरफराज, अनवर अली, अनीश कुमार, अमित कुमार, राज कुमार, मो. नेमतुल्लाह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है