Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाने के ककोढ़ा में शनिवार को देर शाम ताजिया के चौकी मिलान के दौरान बिजली पोल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से तार गिर गया. इसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग घायल हो गये. एक युवक की मौत हो गई. आधा दर्जन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान ककोढा के फैज मोहम्मद के पुत्र मिराज (22) के रूप में हुई. घटना में स्थानीय मुखिया श्रवण कुमार साह भी बुरी तरह झुलस गए. सभी का इलाज सीएचसी में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को डीएमसीएच भेजा गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को चौकी मिलान की रस्म अदा की जा रही थी. मिलान स्थल पर 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के किसी चीज के संपर्क में आने से वहां से गुजर रहे लोगों के बदन पर अचानक तार गिर गया. अफरातफरी मच गई. बिजली विभाग के सहायक अभियंता सौरव कुमार ने बताया कि ताजिया के चौकी मिलान के दौरान विभाग को लाइन काटने की सूचना प्रशासन के स्तर से नहीं दी गयी थी. वैसे रविवार को ब्रेक डाउन लिया जाएगा. जैसे ही जानकारी मिली, तुरंत लाइन काट दी. सीएचसी के हेल्थ मैनेजर दुखहरण यादव ने बताया कि दो दर्जन घायल सीएचसी में इलाजरत हैं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को समीप के अस्पताल में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है