गोट छतवन गांव निवासी था राजा राम
ठोकर मारने वाला बाइक छोड़ कर हो गया फरारकेवटी. रैयाम- मुरिया मुख्य मार्ग में छतवन- शंकरपुर चौक के बीच बाइक की ठोकर से साइकिल सवार को मौत हो गयी. मृतक गोट छतवन गांव निवासी 40 वर्षीय राजा राम बताया गया है. वह साइकिल से बर्फ बेच कर घर लौट रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक चालक ने ठोकर मार दी. घटना रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार ठोकर लगने से राजा राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना में बाइक सवार भी घायल बताया गया है, लेकिन वह वाहन छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची तथा गंभीर रूप जख्मी राजा राम को सीएचसी केवटी रनवे में भर्ती करायी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सीएचसी केवटी रनवे से राजा राम को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार डीएमसीएच पहुंचते ही राजा राम की मौत हो गई. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. बाइक सवार की पहचान के लिये छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि छतवन एवं शंकरपुर चौक के बीच अक्सर दुर्घटना होती रहती है. अधिकांश मामले तो पुलिस तक पहुंच भी नहीं पाती है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है