Darbhanga News: दरभंगा. जेलों में संसीमित काराधीन बंदियों की जमानत व रिहाई के लिए चल रहे अभियान के तहत अंडर ट्राइल रिव्यू कमेटी की बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में हुई. प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बंदियों की सूची को कमिटी के समक्ष रखी. कमिटी ने चयनित बंदियों की जमानत के लिए विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही करने की अनुशंसा की. विशेष कर 70 वर्ष या उस से अधिक उम्र के बंदियों को त्वरित गति से विधिक सेवा उपलब्ध कराकर न्यायालय में जमानत आवेदन दायर करने का निर्देश दिया गया.
मध्यस्थता अभियान के प्रचार की जिम्मेदारी डीएम को
मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार कराने की जिम्मेदारी डीएम को दी गयी. न्यायालयों द्वारा पक्षकारों को जारी नोटिस को सभी थानों के माध्यम से तामिल कराने की जिम्मेदारी एसएसपी को दी गई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मध्यस्थता अभियान को इस तरह सफल बनाया जाये, ताकि पूरे राज्य में जिले का स्थान प्रथम हो. बैठक में कमिटी के सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कौशल कुमार, एसएसपी सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम, मंडल काराधीक्षक स्नेहलता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है