Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में सोमवार को माई भारत लीडरशिप बूटकैंप कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि सच्चा नेतृत्व वह है, जो आत्मनुशासन से समाज, संस्कृति और देश की सेवा में समर्पित हो. युवा नैतिक जिम्मेदारी को समझें. राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भागीदारी है. कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि युवा विवेकपूर्ण निर्णय लें. अवसाद, क्रोध और अतिउत्साह से बचना चाहिए. युवाओं को सूर्योदय से पूर्व उठने की सलाह दी. कार्यक्रम के आरंभ मे पुण्यानंद झा ने मेडीटेशन कराया. जिला युवा पदाधिकारी राकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन किया. धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा ने “माता पृथ्वी पुत्रोहम पृथिव्या: ” के वैदिक उद्घोष को आत्मसात करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने युवाओं को माइ भारत पोर्टल में पंजीकरण कराने का आह्वान किया. मुकेश कुमार झा ने भी विचार रखा. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ साधना शर्मा ने किया. पीआरओ निशिकांत ने बताया कि उद्घाटन के बाद नेतृत्व, संवाद कौशल, डिजिटल लिटरेसी और फाइनेंशियल लिटरेसी भी सिखाई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है