Darbhanga News: दरभंगा. जून माह में दरभंगा हवाई अड्डा से कुल 60 हजार 624 लोगों ने यात्रा की. 30 दिनों में 389 विमानों की आवाजाही हुई. रोजाना औसतन 12 से 14 जहाजों का आना- जाना हुआ. 13 जून को 14 विमानों में सर्वाधिक 2296 लोगों ने यात्रा की थी. 10 जून को सबसे कम 10 फ्लाइट में 1483 लोगों ने सफर किया था. इस आंकड़ा के हिसाब से प्रति विमान 155 से अधिक सीट की बुकिंग हुई. इस प्रकार प्रति जहाज टिकट बुकिंग का औसत करीब 86 प्रतिशत रहा. विदित हो कि पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से यात्री सेवा की शुरुआत की गयी थी.
शेड्यूल के हिसाब से होना है रोजाना 22 विमानों ही आवाजाही
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन द्वारा मार्च में जारी समर शेड्यूल के अनुसार दरभंगा हवाई अड्डे से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही निर्धारित थी. लेकिन, यहां से औसतन 12 से 14 विमान ही उड़ान भर रहे हैं. शेड्यूल जारी होने के चार माह बीतने के बावजूद एयरलाइंस की ओर से शेड्युल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. स्लॉट लेने के बाद भी कंपनी विमानों के परिचालन में लापरवाही बरत रही है. विदित हो कि वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद महानगर के लिये सेवा संचालित की जानी है. लेकिन, बेंगलुरु रूट पर स्पाइसजेट की विमान सेवा ठप है. इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. दरभंगा हवाई अड्डा से स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस कंपनियां उड़ानें संचालित करती है.
स्लॉट के मुताबिक उड़ान सेवा नहीं मिलने से यात्री परेशान
समर शेडयूल में स्पाइसजेट ने दिल्ली रूट पर रोजाना दो- दो यानी चार विमान के परिचालन को लेकर स्लॉट ले रखा है. जबकि कंपनी की ओर से इस रूट पर एक ही जहाज की सर्विस दी जा रही है. वहीं मुंबई व बेंगलुरू रूट पर भी रोजाना सर्विस के बजाय नियमित सेवा नहीं दिये जाने से यात्री परेशान हैं. बेंगलुरू रूट पर भी यही स्थिति है. वहीं अकासा की ओर दिल्ली के बाद मुंबई रूट पर सेवा दी जा रही है.
यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा
पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से यात्री विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. नये शेड्यूल के मुताबिक पूरी क्षमता से उड़ान सेवा संचालित होने से यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा की संभावना थी. साथ ही विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी होती. लेकिन, वास्तविक स्थिति इससे अलग है. पूरी क्षमता से विमान सेवा शुरू होने पर यात्रियों की संख्या 3500 को पार कर सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है