Darbhanga News: सदर. खड़थुआ गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक लक्ष्मण यादव के घर के समीप अंधाधुंध फायरिंग की. लक्ष्मण यादव के घर से महज 20 मीटर दूर गली में बदमाशों ने चार से पांच राउंड हवा में गोली चलाई और आराम से निकल गये. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. गोलीबाड़ी से गांव में भय का माहौल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद मौके से खोखा बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने मौके पर तीन राउंड फायरिंग होने की पुष्टि की है. जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
घर से बाहर निकलने को लेकर ललकार रहे थे अपराधी
लक्ष्मण यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे बदमाशों ने अचानक घर के पास गोलियां चलानी शुरू कर दी. बदमाश उनका नाम लेकर गाली दे रहे थे. घर से बाहर निकलने के लिए ललकार रहे थे. जब वे बाहर नहीं निकले, तो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गये. उन्होंने इसे हाल ही में बस स्टैंड गोलीकांड से जोड़कर देखा है. इसे सुनियोजित साजिश बताया है. थाना में आवेदन दिए जाने की बात कही है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि किसी का आवेदन नहीं मिला है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है