Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के पुराने आपातकालीन विभाग के भवन में मनोरोग विभाग की इनडोर सेवा शुरू की गयी है. चिकित्सकों के परामर्श के बाद जरूरतमंद मरीजों को यहां शिफ्ट किया जायेगा. इससे मानसिक रोगों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिली है. फिलहाल तीन मरीजों को नए वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बता दें कि पहले मानसिक रोगियों को लम्बे इलाज के लिए एआरटी सेंटर भेजा जाता था, जो अस्पताल परिसर के दूसरे छोर पर स्थित है. खासकर बारिश के दिनों में वहां तक मरीजों को ले जाना और परिजनों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो जाता था. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को भी दिक्कत होती थी. अब यह समस्या दूर हो गयी है.
चिकित्सकों की निगरानी में होगा इलाज
नई व्यवस्था से अब मरीजों को मनोरोग विशेषज्ञों की सीधी निगरानी में इलाज मिल सकेगा. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में इस वार्ड की क्षमता और सुविधाओं को और बेहतर किया जायेगा, ताकि रोगियों को समुचित इलाज मिल सके. वर्तमान में करीब 25 बेड लगाये गये हैं.
कहते हैं विभागाध्यक्ष
पुराने आपातकालीन विभाग में मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है. अब मरीजों को लंबे उपचार के लिये एआरटी भवन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नयी व्यवस्था से न केवल मरीज, बल्कि परिजनों को भी बड़ी राहत मिली है.
डॉ विजेंद्र झा, विभागाध्यक्ष मनोरोग विभागडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है