Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के संगीत एवं नाट्य विभाग की ओर से विश्व संगीत दिवस पर सात दिवसीय राष्ट्रीय संगीत कार्यशाला की शुरुआत सोमवार से हुई. पहले दिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. निशा झा ””””””””आसावरी अंग के राग”””””””” शीर्षक के अन्तर्गत गायन प्रस्तुत करते हुए ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रतिभागियों को राग आसावरी, जौनपुरी, कोमल ऋषभ आसावरी, गान्धारी और देव गांधार रागों के बारे में बतायी. तबला-संगति चन्द्रमणि झा ने किया. इससे पूर्व कार्यशाला का आरंभ दीप-प्रज्ज्वलन कर किया गया. अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” तथा धन्यवाद ज्ञापन हर्षवर्धन झा ने किया. तकनीकी सहयोग शोधार्थी नीतीश प्रियदर्शी, ध्वनि-संचार-सहयोग अविनाश कुमार और छाया-चित्र शिवशंकर कुमार ने किया. कार्यशाला की संयोजिका सह विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” ने बताया कि ””””””””संगीत शास्त्र और राग परम्परा”””””””” विषयक इस कार्यशाला में आगे ग्वालियर घराना के विद्वान गायक एवं गुरु पंडित समीर भालेराव गायन-प्रस्तुति करेंगे. प्रतिभागियों को राग-गायन से संबंधित गायकी की पारंपरिक विधाओं की शिक्षा देंगे. इनके अतिरिक्त मगध महिला कालेज, पटना के पूर्व अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ””””””””संगीत शास्त्र और बन्दिश गायन”””””””” ; बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज कुमार शर्मा ””””””””विभिन्न गायन शैलियों में तबला संगति””””””””; पटना विश्वविद्यालय, पटना की विभागाध्यक्ष प्रो. नीरा चौधरी ””””””””नट अंग के राग और मंच प्रदर्शन”””””””” ; पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना की विभागाध्यक्ष प्रो. रीता दास ””””””””वाद्य- वर्गीकरण और मंच-प्रदर्शन””””””””, अरविंद महिला कालेज, पटना की अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष प्रो. रीना सहाय ””””””””राग तरंगिणी में वर्णित राग”””””””” की जानकारी देंगे.
शारदा सिन्हा की लोक गायन शैली पर कार्यशाला 20 को
बताया कि ””””””””पद्मविभूषण शारदा सिन्हा चेयर”””””””” और विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग की ओर से 20 जून को ””””””””शारदा सिन्हा की लोक गायन शैली”””””””” शीर्षक पर कार्यशाला होगी. इसमें डॉ शारदा सिन्हा के पुत्र एवं पुत्री डॉ अंशुमान सिन्हा और डॉ वंदना भारद्वाज भी प्रस्तुति देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है