सिंहवाड़ा. भरवाड़ा बाजार में गुरुवार की रात आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर की दुकान में लूटपाट की घटना की अंजाम देते हुए गोली मारकर उन्हें जख्मी कर दिया. जख्मी ठाकुर फिलहाल जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं. अपराधियों के बढ़े मनोबल से व्यवसायियों में भय व आक्रोश व्याप्त है. मालूम हो कि गत 28 मई को भरवाड़ा दोसीमना से थोडी दूर आगे दिन-दहाड़े अपराधियों ने शिक्षक मंसूर आलम को तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया था. मामले में दो सुपारी किलर व सुपारी देने वाले मुफ्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. इधर इस घटना को लेकर भरवाड़ा के पार्षद प्रतिनिधी पप्पू ठाकुर, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शंभु ठाकुर, मुख्य पार्षद सुनील भारती, अहमद अली तमन्ने, सीपीआइ नेता अनिल महाराज, किराना व्यवसायी संघ के संयोजक मो. सुलेमान, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, सुन्दरपुर के वीरेन्द्र ठाकुर, सिमरी के राजमणि ठाकुर, बिस्फी कठैला के शंभु ठाकुर, भोजपरौल सिमरी के प्रमोद ठाकुर, मनोरथ ठाकुर, पार्षद मो. नौशाद, पप्पू साह, राधेश्याम साह, कमलदेव ठाकुर, महेश ठाकुर, जीतनारायण ठाकुर, नागेश्वर दास, मो. कमरे, राहुल कुमार, फेकन ठाकुर, सुन्देश्वर यादव ने बताया कि अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इनलोगों ने कहा कि पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. इसके कारण अपराधी आए दिन घटना-दर-घटना को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है