Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के सिसौनी-शंकर लोहार सड़क पर तीन दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई पोखराम पंचायत उत्तरी वार्ड 11 की 30 वर्षीया राजकुमारी देवी की शनिवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह बीते दो दिनों से अस्पताल में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही थी. जानकारी के अनुसार, राजकुमारी देवी शुक्रवार चार जुलाई को पंचायत की वार्ड सदस्य पूनम देवी और माला देवी के साथ दरभंगा से लघु उद्यमी योजना का प्रशिक्षण लेकर लौट रही थी. शाम में जब वह सिसौनी में बस से उतरकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर अपने गांव पोखराम जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन ने राजकुमारी देवी को टक्कर मार दी. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद तत्काल उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पीएमसीएच में स्थान नहीं मिलने के कारण परिजनों ने उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान शनिवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया. राजकुमारी देवी की मौत से गांव पोखराम में मातम पसर गया है. मृतका अपने पीछे सात वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय पुत्र को छोड़ गई है. पति मंगल मंडल घटना की सूचना मिलते ही मुंबई से गांव के लिए रवाना हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है