Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में मुहर्रम के जुलूस में शामिल एक युवक ने दारोगा अमित कुमार को चाकू मार कर घायल कर दिया. दारोगा का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. चाकू मारने वाले मो रब्बानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को छुड़ाने के लिए लहेरियासराय- बहेड़ी मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया था.
बताया जाता है कि शनिवार की देर रात मुहर्रम के दौरान कुछ शरारती युवक सड़क पर उपद्रव कर रहा था. मना करने पर वे लोग पुलिस से ही उलझ गए. इस दौरान दारोगा अमित कुमार सड़क पर गिर गए. रब्बानी ने पॉकेट से चाकू निकालकर उनके बाएं जांघ पर वार कर दिया. घायल होने के बावजूद अमित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मोहम्मद मुन्ना के पुत्र मोहम्मद रब्बानी को हिरासत में लेकर थाना ले आए. उसके बाद घायल दरोगा को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. आरोपियों को छुड़ाने के लिए परिवार के लोग रविवार को टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, साइबर डीएसपी राहुल कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार, क्यूआरटी पुलिस, एसएसबी आदि मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता कर जाम हटवाया. इससे पूर्व जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की. इसमें लहेरियासराय थानाध्यक्ष बाल बाल बचे. मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.दारोगा अमित कुमार पर दूसरी बार हमला
दारोगा अमित कुमार पर दूसरी बार हमला हुआ है. कुछ माह पूर्व सैदनगर अभंडा मोहल्ले में एक आरोपित को पकड़ने के दौरान परिजनों द्वारा हमला कर दिया गया था. घटना में अमित कुमार और आरके दुबे घायल हो गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है