Darbhanga News: तारडीह. मुहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सकतपुर थाना की पुलिस जगह-जगह मुहर्रम कमेटी के साथ बैठक कर रही है. इसे लेकर बुधवार को थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में ककोढ़ा व उजान में मुहर्रम कमेटी के साथ अखाड़ा के सदस्यों की उपस्थिति में जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुपालन का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे बजाने पर रोक रहेगी. तय रूट से ही ताजिया निकाला जायेगा. गैर कानूनी हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी. अखाड़ा के सदस्यों को बिना अनुमति किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया है. सभी जगह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. असामाजिक तत्वों तथा शांति में खखल डालने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मौके पर ककोढ़ा में मुख्तार अहमद सिद्दीकी, फजले हक के अलावा स्थानीय ग्रामीण व अखाड़ा के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है