Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चेलाल झा व सचिव राजकपूर पांडेय ने बुधवार को लॉयर्स हॉल में नव पदस्थापित प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र का मिथिला की परंपरानुसार पाग-चादर व माला से अभिनंदन किया. इस दौरान जिला जज अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए. अधिवक्ताओं ने न्यायालय भवन में लगे लिफ्ट के कई महीनों से खराब रहने की बात कही. इससे न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व वृद्धों को चार मंजिला भवन में पहुंचने पर होनेवाली परेशानी की बात कही. इस दौरान डीजे ने मध्यस्थता केंद्र भवन का निरीक्षण भी किया. नर्सिंग रूम में बेड में गद्दा नहीं रहने पर बिफर पड़े. लिफ्ट का मुआयना करते हुए कोर्ट नाजिर पंकज कुमार को कड़ी फटकार लगायी. अविलंब लिफ्ट ठीक कराने व गद्दा लगाने का निर्देश दिया. न्यायधीश ने कहा कि बार व बेंच का पूरक संबंध रहेगा. मौके पर बेनीपुर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, श्रवण कुमार चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह, श्रवण कुमार झा, प्रणय कुमार मिश्र, उत्तम कुमार चौपाल, अनन्त नारायण मिश्र, संजीव कुमार सिंह कई अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है