Darbhanga News: हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी घाट पर अधवारा समूह की नदी में सोमवार की सुबह नहाने के क्रम में 16 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा निवासी मोहन यादव के इकलौते 16 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गयी. रिशु इंटर का छात्र था. साथ ही वह नीट की भी तैयारी कर रहा था. मृतक के पिता दक्षिण अफ्रीका में काम करते हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ शशि कुमार भास्कर, एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है