Darbhanga News: दरभंगा. पीएटी-2023 की लिखित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण एवं परीक्षा से छूट वाले आवेदकों का पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेश के लिए साक्षात्कार 23 से 28 जून के बीच होगा. साक्षात्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विषय के पीजी विभागाध्यक्ष से भी अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए दो जून से पोर्टल से लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से कॉल लेटर डाउनलोड होने लगा है. साक्षात्कार संबंधित विषय के पीजी विभाग या कॉल लेटर में उल्लेखित स्थान पर होगा. पीएचडी कोर्स वर्क कार्य के लिए चयन पूरी तरह से श्रेणीवार योग्यता और विश्वविद्यालय द्वारा पहले से घोषित रिक्ति के आधार पर किया जाएगा. निर्धारित तिथि एवं समय पर साक्षात्कार में उपस्थित न होने पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा. यदि उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता परीक्षा में अंकों का आवश्यक प्रतिशत पूरा नहीं करता है या कोई गलत जानकारी देता है, तो उसकी उम्मीदवारी प्रवेश के किसी भी स्तर पर रद्द की जा सकती है.
साक्षात्कार में भाग लेना नामांकन की गारंटी नहीं
चयन पत्र में छात्रों से कहा गया है कि बुलावा केवल साक्षात्कार के लिए है. यह प्रवेश की गारंटी नहीं देगा. आरक्षण रोस्टर के आलोक में चयन सूची तैयार होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र केवल ईमेल द्वारा भेजे जाएंगे. सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी. पत्र का हार्ड कॉपी नहीं भेजा जायेगा. अभ्यर्थी को कोर्स वर्क में नामांकन के समय इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा, कि वे किसी सरकारी, गैर सरकारी संस्था में कार्यरत नहीं हैं. कार्यरत रहने की स्थिति में पीएचडी नियमावली 2017 के अनुसार न्यूनतम तीन वर्षों के लिए अवकाश पर रहेंगे. साक्षात्कार में शामिल होने के लिए यात्रा या महंगाई भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा.
साक्षात्कार शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी
साक्षात्कार शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी सुबह 10 बजे तक छात्रों को रिपोर्ट करना होगा. छात्रों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की डाउनलोड एवं हस्ताक्षरित प्रति पर चिपकाया रंगीन फोटोग्राफ, पीएटी-2023 का प्रवेश पत्र, पीजी अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, नॉन-क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, नेट, पैट/जेआरएफ प्रमाण पत्र तथा अपने दावों से संबंधित अन्य प्रमाण पत्र मूल रूप में तथा स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी के साथ प्रस्तुत करना होगा. बिना वैध दस्तावेज के साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उम्मीदवारों को साथ लाना हाेगा शोध प्रस्ताव का प्रारूप
उम्मीदवारों को अपने शोध प्रस्ताव का प्रारूप साथ लाना होगा. साक्षात्कार के दौरान प्रस्तावित कार्य योजना प्रस्तुत करनी होगी. हालांकि, शोध विषय को अंतिम रूप केवल कोर्स वर्क के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ही दिया जा सकेगा.
610 रिक्त सीटों के लिए कुल 1738 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र
बता दें कि कुल 23 विषयों में 610 रिक्त सीटों के लिए कुल 1738 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र हैं. इनमें पीएटी से छूट प्राप्त 428 एवं पीएटी उत्तीर्ण 1310 अभ्यर्थी शामिल हैं. वाणिज्य में 13 सीटों के लिए 105, प्रबंधन में चार सीटों के लिए 32, एजुकेशन में 40 सीटों के लिए 150, संगीत में 19 सीटों के लिए 22, अंग्रेजी में 70 सीटों के लिए 159, हिंदी में 50 सीटों के लिए 180, मैथिली में 25 सीटों के लिए 50, दर्शनशास्त्र में 37 सीटों के लिए 20, संस्कृत में 18 सीटों के लिए 16 तथा उर्दू में 24 सीटों के लिए 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है. विज्ञान संकाय के वनस्पति विज्ञान में 16 सीटों के लिए 33, रसायनशास्त्र में 61 सीटों के लिए 41, गणित में 22 सीटों के लिए 67, भौतिकी में 15 सीटों के लिए 29, जंतुविज्ञान में 38 सीटों के लिए 109, अर्थशास्त्र में 28 सीटों के लिए 61, भूगोल में 18 सीटों के लिए 69 अभ्यर्थी, इतिहास में 14 सीटों के लिए 210, गृहविज्ञान में नौ सीटों के लिए 22, राजनीति विज्ञान में 28 सीटों के लिए 169, मनोविज्ञान में 46 सीटों के लिए 119 तथा समाजशास्त्र में 15 सीटों के लिए 55 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है