Darbhanga News: दरभंगा. बाल विकास शिविर के आयोजन से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण में सुधार होता है. इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाना समय की मांग ही नहीं, हमारा कर्तव्य भी है. ये बातें महिला क्लब की अध्यक्ष डाॅ पुष्पा झा ने कही. पांचजन्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पिंडारूच में रविवार को आयोजित बाल विकास शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी सलाह के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ रखा जा सकता है. शिक्षा संबंधी सेवाएं प्रदान करके बच्चों की शिक्षा बेहतर की जा सकती है. 10 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का अधिक महत्व है. इस उम्र में युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. क्लब की सचिव राजकुमारी मारीवाला ने कहा कि छात्रों को जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए. पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे, इससे जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सावित्री ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता की अच्छी आदतें मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं. डॉ लता खेतान ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज एक गंभीर समस्या है. इससे स्वास्थ्य जीवन शैली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में पर्यावरण की रक्षा के लिए बचचों को आगे आना होगा. निधि झा ने बच्चों को पहेलियां, शतरंज और अन्य बौद्धिक खेलों में नियमित भाग लेने का आह्वान किया. डाॅ मालती भगत ने योग और ज्ञान के माध्यम से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के टिप्स दिये. क्लब की कोषाध्यक्ष आभा सिन्हा ने बच्चों को धैर्य और निरंतर प्रयास से लक्ष्यों को प्राप्त करने की बात कही. इरा गामी ने उत्तम संस्कार पर बल दिया. डॉ प्रतिभा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर मेहंदी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए नंदिनी, द्वितीय स्थान के लिए शिवाजली और तृतीय स्थान के लिए सोनाली को पुरस्कृत किया गया. बच्चों के बीच स्कूल बैग, टिफिन बाॅक्स, पेंसिल बाॅक्स का वितरण किया गया. मौके पर डाॅ नूतन राय, डाॅ अलका झा, डाॅ सुजाता राय, डाॅ आभा सिन्हा, रेखा पाहुजा, चन्दा गामी, अरुणा गामी, रश्मि वर्मा, विमला बोस, संध्या चौधरी, सुधा सर्राफ, सुशीला गिरी, प्रो. श्रीश चन्द्र चौधरी, प्रदीप कांत मिश्रा, संगीता झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है