Darbhanga News: अलीनगर. जगवनी गांव के 30 वर्षीय युवक की मुंबई में सड़क दुर्घटना में विगत 12 मई को हुई मौत के बाद बुधवार को उसका शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. परिजनों को ढाढ़स दिलाने वालों की आंखें भी नम हो रही थी. उल्लेखनीय है कि कुन्दन कुमार यादव दो महीना पहले मजदूरी करने मुंबई गया था. परिवार में भी सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. इस बीच गत सात मई को किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां के स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह आइसीयू में जीवन- मौत से जूझते हुए 12 मई को दम तोड़ दिया. मृतक के पास के मोबाइल से वहां की पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. बताया जाता हे कि कुंदन की शादी पांच वर्ष पूर्व बगल के नावानगर गांव पार्वती देवी से हुई थी. उसे एक चार वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी व एक डेढ़ वर्षीय पुत्र अभिराज है. उसकी तीन बहनों में एक विवाहित है. एक छोटा भाई नीतीश यादव है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल बन गया है. बूढ़े पिता महेश्वर यादव का तो बुरा हाल है. वहीं मृतक की विधवा पार्वती देवी, माता मिथिलेश देवी व एक बहन की स्थिति गम व चिंता से इतनी बुरी बन गयी है कि बार-बार बेहोश हो जा रही है. सभीका चिकित्सकों से उपचार कराया जा रहा है. शव वायुमार्ग से दरभंगा लाया गया. वहां से एम्बुलेंस के द्वारा गांव लाया गया था. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि छोटे भाई नीतीश यादव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है