Darbhanga : दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू जुटा है. शुक्रवार को जिला तैयारी समिति की बैठक इसे लेकर हुई. इसमें महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं, युवाओं, जनप्रतिनिधि और किसानों के लिए बेहद खास होगा. प्रधानमंत्री का स्वागत हमारे लिए गौरव की बात है. जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का मधुबनी आगमन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मिथिल के विकास और सम्मान की बात है. बैठक में श्रीनारायण भंडारी, शिवनंदन सिंह, राजकिशोर साफी, दिनकर मंडल, कुमार सन्नी सिंह, संजीव झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है