Darbhanga News: बेनीपुर. अनुमंडल क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट के निदान को लेकर सोमवार को एसडीओ मनीष कुमार झा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बेनीपुर ग्रामीण व नगर परिषद क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी विभागीय अभियंताओं से ली. पीएचइडी के कनीय अभियंता ने प्रखंड क्षेत्र के सभी 234 वार्डों में नल-जल योजना के सफल संचालन के लिए 33 मरम्मति दल वर्तमान में कार्यरत होने की जानकारी दी. 60 फीसदी से अधिक वार्डों में जलापूर्ति निर्बाध रूप से किए जाने की बात बतायी. वहीं एसडीओ झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 33 मरम्मति दल कार्यरत होने पर संदेह व्यक्त करते हुए स्वयं भौतिक सत्यापन करने की बात कही. वहीं नप के योजना पदाधिकारी कुमार संभव ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी 29 वार्डों में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु होने की बात बतायी. कहा कि वर्तमान समय में 53 समरसेबुल के माध्यम से नल पोस्ट व पाइप लगाकर लोगों को पानी दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है