Darbhanga News: दरभंगा. जिले के छह प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसरों के साथ- साथ नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय, प्रमंडल और अंचल कार्यालयों की साफ-सफाई सेवा शुरू की गयी. अब तक इन कार्यालयों की सफाई निजी एजेंसियों के माध्यम से असंगठित ढंग से की जाती थी. जीविका से जुड़ी महिलाएं अब इन जगहों पर नियमित और गुणवत्तापूर्ण सफाई सुनिश्चित करेंगी. इस पहल से सरकारी कार्यालयों की बेहतर साफ-सफाई के साथ ही सैकड़ों जीविका दीदियों के लिए स्थायी रोजगार मिलेगा. बिजली कार्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी, गैर कृषि प्रबंधक अशोक रंजन व बीपीएम सिकंदर आजम ने किया.
महिलाओं को आजीविका देने की दिशा में उठा क्रांतिकारी कदम- डॉ ऋचा
डीपीएम डॉ ऋचा ने कहा कि यह केवल स्वच्छता कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं को गरिमापूर्ण आजीविका देने की दिशा में उठाया गया क्रांतिकारी कदम है. इससे कार्यालयों की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी और दीदियों को स्थायी रोजगार का अवसर मिलेगा. कहा कि पूर्व से ही जीविका दीदियां डीएमसीएच व बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई व साफ सफाई का काम बेहतर ढंग से कर रही है. अब प्रखण्ड कार्यालयों में भी इनकी प्रतिनियुक्ति से न केवल परिसर स्वच्छ रहेगा, बल्कि कर्मचारियों और आम नागरिकों को एक सकारात्मक कार्य परिवेश भी मिलेगा.प्रतिदिन के हिसाब से किया जाएगा भुगतान
गैर कृषि प्रबंधक अशोक रंजन ने बताया कि जीविका को प्रति दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. कार्यालय के बाहरी परिसरों की समुचित सफाई के लिए भी राशि तय की गई है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर, सदर, बिरौल, बहादुरपुर व बहेड़ी प्रखण्ड में यह सेवा लागू की गयी है. जल्द ही सभी प्रखंडों में यह सेवा शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है