Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत के बलिया गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बख्शे व अटैची का ताला तोड़कर नकद 41 हजार समेत सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घर में लगे सीसीटवी फुटेज से चोरों का पता लगाने में जुटी है. मामले में गृहस्वामी सुबोध कुमार ने सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बताया है कि 24 जून की सुबह सोकर उठा और आंगन में गया तो घर के अंदर का गेट खुला पाया. घर के अंदर जाने पर सामान बिखरा पड़ा था. चदरा का बख्शा में जेवर व तीन अटैची नीचे फेंका हुआ था. बख्शा में पत्नी व पत्नी की बहन की सोने की झुमका, कान की टॉप, मंगटिका यानी चार भर सोने व चांदी की पायल, हाथ की दो पहुंची, गला की हसुली, डरकस समेत घर में रखा 41 हजार दो सौ रुपये गायब थे. घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में संदिग्ध चोरी की गतिविधि दिख रही है. एसएफएल की टीम भी घटनास्थल की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है