Darbhanga News: दरभंगा. जिला दंडाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी के कनीय लेखा लिपिक पद पर नियुक्ति को लेकर कंप्यूटर वेस्ट टेस्ट जिला स्कूल केंद्र पर होगी. 01 एवं 02 जुलाई को परीक्षा तीन पाली में एवं 03 जुलाई को दो पाली में होगी. प्रथम एवं द्वितीय दिन की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक, द्वितीय पाली में दोपहर 12.30 बजे से 02 बजे तक एवं तृतीय पाली में शाम 04 बजे से 05.30 बजे तक आयोजित होगी. 03 जुलाई को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 02 बजे तक आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है