दरभंगा. पटना एम्स में 30 जुलाई की घटना के विरोध में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को काली पट्टी लगाकर काम किया. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन डीएमसीएच ने घटना की निंदा की. घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराने की बात कही है. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की वे मांग करते हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में लगे सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. यह जानकारी जेडीए के अध्यक्ष डॉ कुमार प्रणय वर्मा ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है