28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मणि शृंखला के तहत कालीमणि पुस्तक का किया गया लोकार्पण

Darbhanga News:मैथिली के चर्चित साहित्यकार मणिकांत झा के मणि शृंखला अंतर्गत मैथिली में रचित ''कालीमणि'' का लोकार्पण जीएम रोड स्थित एक होटल के सभागार में किया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. मैथिली के चर्चित साहित्यकार मणिकांत झा के मणि शृंखला अंतर्गत मैथिली में रचित ””””कालीमणि”””” का लोकार्पण जीएम रोड स्थित एक होटल के सभागार में किया गया. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित भक्ति रस पर केंद्रित गीत संग्रह का लोकार्पण विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ ओमप्रकाश, विवेकानंद झा, प्रो. प्रेम मोहन मिश्र, डॉ बेदानंद मिश्र, डॉ एडीएन सिंह, पत्रकार विष्णु कुमार झा आदि ने किया. मौके पर डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि कालीमणि में भगवती की आराधना के विभिन्न भावों को रेखांकित किया गया है. यह मैथिली साहित्य के लिए महत्वपूर्ण है.

मिथिला क्षेत्र में काली उपासना की परंपरा

प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में काली उपासना की परंपरा रही है. डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि ””””कालीमणि”””” लोगों के बीच मैथिली के प्रति अपनत्व का भाव जगाने में कामयाब होगी. प्रवीण कुमार झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ सुषमा झा, केदारनाथ कुमर, दीपक कुमार झा, जानकी ठाकुर, वीणा झा ने कालीमणि पुस्तक से अनेक भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी. अतिथियों का स्वागत पूर्व मुखिया जीवकांत मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन मणिकांत झा ने किया. पुस्तक में कुल 80 भगवती गीत है. कार्यक्रम में विजय कांत झा, अशोक कुमार चौधरी, गणेश कांत झा, अमरनाथ झा, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाइ, नवल किशोर झा, मोहन ओझा, राकेश मिश्र, रविन्द्र कुमार झा, विपिन कुमार राय, संतोष कुमार झा, आशीष चौधरी, मनोज कांत झा, मुक्ति नाथ चौधरी, भरोसा देवी, नीलम झा, पूनम कुमारी, वन्दना कुमारी, निधि झा, जया, पुष्पक, केशव, माधव, आदर्श, अनय, तत्सम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel