Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा के प्रभारी उपस्थित थे. एसएसपी ने थानावार लंबित कांड, जून माह में प्रतिवेदित कांड, जून माह में निष्पादित कांड की शीर्षवार समीक्षा की. कमतौल थाना के एक मामले में अनुसंधानकर्ता पुअनि शालू कुमारी की लापरवाही देखी गयी. एसएसपी ने शालू को निलंबित कर मुख्यालय पुलिस केंद्र निर्धारित कर दिया. थानाध्यक्ष कमतौल को अविलंब उक्त कांड का प्रभार ग्रहण कर अग्रेतर करवाई करने का निर्देश दिया.
अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
एसएसपी ने टॉप 10 अपराधियों और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाने का कहा. सभी थानाध्यक्ष को सक्रिय अपराधकर्मियों का नाम, पता और उनके द्वारा किए गए अपराधों का विवरण गुंडा पंजी में अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, आए दिन हो रही चोरी पर अंकुश लगाने, सघन गश्ती करने आदि का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है