Darbhanga News: सदर. प्रेम-प्रसंग के चर्चित मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने करीब दस माह बाद शुक्रवार को मनीगाछी थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया. यह कार्रवाई सोनकी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मनीगाछी के कन्हौली निवासी अनिल सहनी के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ सचिन सहनी के रूप में की गयी है. उल्लेखनीय है कि अक्तूबर माह में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सोनकी थाना में दर्ज कराया गया था. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक बहला-फुसलाकर उनकी बेटी को भगा ले गया है. इसके बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपित युवक अपने गांव में छिपकर रह रहा है. इसके बाद एक टीम गठित कर शुक्रवार की अहले सुबह छापेमारी की गयी. इस दौरान युवक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने लड़की की मौजूदगी की जानकारी दी. इसके बाद लड़की को भी एक सुरक्षित स्थान से बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं लड़की की मेडिकल जांच करा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लड़की के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है