Darbhanga News: दरभंगा. अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन शमीम अख्तर ने गुरुवार को कोसी पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण किया. बताया कि निरीक्षण में बांध सुरक्षित पाया गया. तटबंध पर 10 किलोमीटर तक डॉवेल का काम किया गया है. इस वर्ष एक 1.75 मीटर ऊंचा अतिरिक्त स्पर का भी निर्माण किया गया है. बताया है कि कुछ स्थलों पर अस्थायी अतिक्रमण पाया गया, जिसका स्थानीय स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निराकरण किया जा रहा है. कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, निर्मली एवं सीओ किरतपुर साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है