Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड के शिवराम गांव में शनिवार को विधायक विनय कुमार चौधरी ने सामुदायिक भवन की चारदीवारी का लोकार्पण किया. इ-श्रम कार्ड का वितरण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज श्रमिकों की आधारभूत समस्याओं के निदान के बाद उनके परिजनों के खुशहाली के लिए भी मुख्यमंत्री चिंतनशील हैं. इसके लिए उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर और राज्य के विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है. इसके लिए निर्माण कार्य से जुड़े असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को वर्तमानऔर भविष्य दोनों की चिंता सरकार अपने कंधे पर ले रखी है. इसके लिए श्रम कार्ड अनिवार्य पहचान पत्र के रूप में मजदूरों को प्रदान किया जा रहा है. इसके माध्यम से किसी घटना या दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूर के परिजन को सरकार द्वारा चार लाख की आर्थिक मदद सहित कई आर्थिक लाभ मिलेंगे. उन्होंने आने वाले समय में पुन:एनडीए समर्थित सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नव चंद्र प्रकाश, उप प्रमुख नूनू प्रसाद महतो, शंभुनाथ झा, राज कुमार राम, राज कुमार राय, धीरज कुमार, राजू कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे. जनसभा में कई लोगों ने ग्रहण की जनसुराज की सदस्यता फोटो. 39 परिचय. सदस्यता ग्रहण कर रही महिला. गौड़ाबौराम. आधारपुर पंचायत स्थित बाथ गांव में शनिवार को मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में बिहार बदलाव सभा के तहत जन सुराज पार्टी की जनसभा की गयी. इस दौरान विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की. मिथिला की परम्परा के अनुसार अतिथियों का अंग-वस्त्र से स्वागत किया गया. संबोधित करते हुए मनोज झा ने पलायन, शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार और क्षेत्र की बाढ़ जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाकर वर्तमान विधायक एवं सरकार की अव्यवस्था पर करारा प्रहार किया. मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला प्रमंडल चुनाव समिति के संयोजक विल्टू सहनी, जिला संयोजक सुरेंद्र मोहन यादव सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. मौके पर अनुमंडल सचिव सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चन्दन सदा, महिला अध्यक्ष पूनम देवी, कारी पासवान, अशोक साह, संगीता देवी, रामदाय देवी, दीपक कुमार साह, राज किशोर झा आदि प्रमुख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है