Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग की ओर से चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. इससे पहले टीआरथ्री के सभी कोटि के चयनित शेष बचे अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है. बीपीएससी से चयनित अभ्यर्थी, जो किन्ही कारणों से काउंसेलिंग नहीं करा पाये हैं, उनकी काउंसेलिंग जिला स्तर पर करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में 30 जून की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी. काउंसेलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों को सभी डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होने को कहा गया है. अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग दो चरणों में होगी. काउंसेलिंग स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए योजना व लेखा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है. टीम में एसएसए डीपीओ जमाल मुस्तफा व नगर बीइओ को शामिल किया गया है. काउंसेलिंग कार्य में लिपिक रोहित कश्यप, बबलू कुमार, तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार चौधरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय कुमार सहनी, लिपिक राजीव कुमार, एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, डीआरपी संतोष कुमार, कार्यपालक सहायक निशांत कुमार, प्रधान लिपिक राकेश कुमार दूबे को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है