Darbhanga News: दरभंगा. शहर में बुडको नाला निर्माण कर रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि पैसा एवं प्रभाव के कारण घरों के आगे की कुछ सरकारी जमीन छोड़ कर सड़क किनारे नाला बनाने का खेल चल रहा. निर्माण कर रही टीम के बिचौलिये दलाल किस्म के कर्मी लोगों को ऑफर देते हैं कि इतना पैसा दीजिये तो आपके में कुछ जमीन छोड़ कर नाला बनायेंगे. इससे सड़क का फ्रंट जमीन आपके कब्जे में रहेगा. नाला के पार कोई गाड़ी थोड़े चलेगी. वार्ड न 26 में खानकाह चौक के आसपास यह धंधा चल रहा है. यहां मकानों के आगे की चार से छह फीट सरकारी जमीन के बाद नाला बनाया जा रहा है. वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा ने साक्ष्य के साथ इसकी शिकायत डीएम कौशल कुमार से की है. बताया जाता है कि डीएम ने बुडको के पदाधिकारी, संवेदक को बुलाकर फटकार लगायी है. इसे ठीक करने को कहा है. साथ ही आगे सभी जगह सड़क के अंतिम छोड़ से नाला निर्माण का कड़ा निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है