Darbhanga News: बेनीपुर. भू-गर्भीय जलस्तर के सामान्य से अत्यधिक नीचे खिसक जाने से क्षेत्र में उत्पन्न भीषण पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री के प्रधान सचिव, अभियंता प्रमुख सहित डीएम को पत्र लिखा है. इसमें बेनीपुर विस क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने की गुहार लगायी है. पत्र में कहा है कि सरकार द्वारा विगत माह संवेदक नियुक्त किया गया था. उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक संवेदक द्वारा 20-20 की संख्या में मरम्मत दल की टीम बनाकर एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करना है, लेकिन विभागीय निर्देश के अनुरूप कार्य बहुत ही शिथिलतापूर्वक चल रही है. इससे जल संकट दिनानुदिन बढ़ता ही जा रहा है. विदित हो की बेनीपुर क्षेत्र के ग्रामीण व नगर के लोग गत कई माह से जल संकट से जूझ रहे हैं. नगर के लोगों को तो नगर परिषद की ओर से टैंकर या विशेष परिस्थिति में समरसेबल लगवाकर पानी की आपूर्ति की जा रही है, परंतु ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पीएचइडी भगवान भरोसे ही छोड़ दिया है. वैसे लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक ने दो पखवाड़ा पूर्व ही विभागीय अधीक्षण अभियंता के साथ भी समीक्षा बैठक कर दो दिनों के अंदर इसमें सुधार कर प्रतिवेदन देने को कहा था. इसके बावजूद पीएचइडी विभाग की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है