Darbhanga : मनीगाछी. जगदीशपुर में वज्रपात से एक पेड़ में आग लग गयी. इससे अन्य कई पेड़ भी जल गये. गुरुवार की रात तेज आंधी-पानी के साथ तीव्र आवाज के साथ मेघ गर्जन होता रहा. इसी दौरान जगदीशपुर में काशी यादव के बगीचा में चह के पेड़ पर वज्रपात हो गया. इससे पेड़ का काफी भाग जल गया. वहीं आधा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. शुक्रवार की सुबह बगीचा में ठनका गिरने की सूचना बगीचा मालिक को तब लगी, जब वे बगीचा देखने गए. उन्होंने बताया कि रात में आयी तेज आवाज के कारण अनुमान लगाया जा रहा था कि कहीं वज्रपात हुआ है. वज्रपात उसके ही पेड़ पर हुआ. इसमें पेड़ जलने व टूटने से लगभग 25 हजार रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है